चमोली: मां नंदा को विदा करने के लिए हर साल होने वाला नंदालोकजात यात्रा वेदनी बुग्याल और बालपाटा बुग्याल में विशेष पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हो गई है. चमोली के विकासखंड घाट स्थित कुरुड़ गांव से प्रतिवर्ष निर्जन पड़ावों से होते हुए हिमालय क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी नंदादेवी लोकजात वेदनी बुग्याल और बालपाटा बुग्याल पहुंचती है.
बीते 12 अगस्त को सिद्धपीठ कुरुड़ से दशोली और बधाण की मां नंदा की डोलियों ने कैलाश के लिए प्रस्थान किया था. विभिन्न गांवों और निर्जन पड़ावों से होते हुए नंदा सप्तमी के पर्व पर बधाण की मां नंदा राजराजेश्वरी की डोली गैरोली पातल से होते हुए वेदनी बुग्याल पहुंची. यहां मां नंदा की डोली ने वेदनी कुंड की परिक्रमा की और इसके बाद मां नंदा की विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई. लोकजात यात्रा के साथ पहुंचे भक्तों ने मां नंदा से विश्व कल्याण की कामना की.