चमोली: जिले के नगर पंचायत पोखरी में विकास कार्यों के संचालन और स्वीकृत कार्य में बजट आवंटन को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी आमने-सामने आ गए. बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासदों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया से मुलाकात की. साथ ही अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण की मांग उठाई. वहीं, अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध कार्य करवाने का दवाब बनाने के आरोप लगाए हैं.
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत पोखरी में 6 साल से नंदराम तिवारी अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईओ की ओर से बोर्ड बैठक में प्रस्तावित स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन में हीला हवाली की जा रही है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में स्वीकृत लाभार्थियों के शौचालयों के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का आलम ये है कि स्थानीय लोग सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करने के बजाय खुले में शौच करने को मजबूर हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के आवास निर्माण को लेकर भी कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है.
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने अधिशासी अधिकारी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष बोर्ड की ओर से अधिशासी अधिकारी से पंचायत के आय व्यय के बारे में जानकारी मांगी गई तो ईओ इसका भी जवाब नहीं दे पाए. नगर पंचायत की दुकानें भी मनमाने ढंग से वितरित की जा रही हैं. कूड़ेदान और अन्य सामग्री के क्रय में भी भारी अनियमितता बरती गई है.