उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी आपस में भिड़े, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप - चमोली में नगर पंचायत अध्यक्ष

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने अधिशासी अधिकारी पर विकास कार्यों में लापरवाही और बजट आवंटन में ढिलाई के आरोप लगाए हैं. वहीं, अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर दवाब में कार्य करवाने की बात कही है.

नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी आपस में भिड़े

By

Published : Nov 13, 2019, 6:58 PM IST

चमोली: जिले के नगर पंचायत पोखरी में विकास कार्यों के संचालन और स्वीकृत कार्य में बजट आवंटन को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी आमने-सामने आ गए. बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभासदों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया से मुलाकात की. साथ ही अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण की मांग उठाई. वहीं, अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध कार्य करवाने का दवाब बनाने के आरोप लगाए हैं.

नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी आपस में भिड़े

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत पोखरी में 6 साल से नंदराम तिवारी अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईओ की ओर से बोर्ड बैठक में प्रस्तावित स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन में हीला हवाली की जा रही है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में स्वीकृत लाभार्थियों के शौचालयों के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का आलम ये है कि स्थानीय लोग सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करने के बजाय खुले में शौच करने को मजबूर हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के आवास निर्माण को लेकर भी कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है.

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने अधिशासी अधिकारी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष बोर्ड की ओर से अधिशासी अधिकारी से पंचायत के आय व्यय के बारे में जानकारी मांगी गई तो ईओ इसका भी जवाब नहीं दे पाए. नगर पंचायत की दुकानें भी मनमाने ढंग से वितरित की जा रही हैं. कूड़ेदान और अन्य सामग्री के क्रय में भी भारी अनियमितता बरती गई है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

वहीं मामले में नगर पंचायत पोखरी में कार्यरत अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी ने बताया कि नियमानुसार विकास कार्यों का संचालन किया जा रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जिसे नहीं किया जा रहा है. मौजूदा समय में सब कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं. जिन कार्यों पर ऑनलाइन प्रक्रिया और कागजात पूरे होंगे, उन्हीं पर बजट आवंटित किया जा रहा है. इस समस्या से डीएम चमोली को भी अवगत करा दिया गया है.

वहीं, इस पूरे मामले में जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि पोखरी नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद अधिशासी अधिकारी के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे. जिसमें की एसडीएम के द्वारा जांच करवाई जाएगी. पृथक रूप से पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की बैठक करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details