थराली: कोरोना संकट को देखते हुए देशभर को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों को प्रशासन फूड पैकेट बांट रहा है, अब तक थराली तहसील कार्यालय से 300 से ऊपर राशन किट मजदूरों को बांटी भी जा चुकी है, लेकिन वहीं सड़क पर घूमने वाली गाय और अन्य आवारा पशुओं पर भूख का संकट गहराता जा रहा है.
लॉकडाउन से पहले स्थानीय लोग, सब्जी विक्रेता और होटल व्यवसायी इन पशुओं को खाना देते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद अब इन आवारा पशुओं पर भूख की बड़ी मार पड़ने लगी है. ऐसे में इन आवारा पशुओं की भूख मिटाने के लिए थराली नगर पंचायत प्रशासन आगे आया है.