उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास मौत मामला: जबरदस्त विरोध और प्रदर्शन के बाद हत्या का केस दर्ज - चमोली हत्या का केस दर्ज

पपडियाणा गांव के विकास पंवार की मौत के दो हफ्ते बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. आज स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

vikas death case chamoli
चमोली न्यूज

By

Published : Nov 7, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 8:12 PM IST

चमोली: जिला मुख्यालय के गोपेश्वर नगर क्षेत्र स्थित पपडियाणा गांव के युवक विकास पंवार की मौत के दो सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हत्याकांड का खुलासा न होने पर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए गोपेश्वर में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, बढ़ते दवाब के चलते मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

जबरदस्त विरोध और प्रदर्शन के बाद हत्या का केस दर्ज.

ग्रामीणों का आरोप है कि चमोली जिला मुख्यालय पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस मौजूदा समय तक मामलों को नहीं सुलझा पाई है. उधर, पुलिस ने आज प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में जबरन घुसने व हुड़दंग करने के साथ-साथ कोविड के नियमों को तोड़ने को लेकर करीब 50 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि 25 अक्टूबर को गोपेश्वर मंडल मोटर मार्ग पर हरियाली नामक स्थान के पास वीरगंगा में पपीडियाणा गांव निवासी विकास पंवार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर भी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी, लेकिन 2 सप्ताह का समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक विकास की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. पुलिस की सुस्त जांच को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है. लोगों की मांग है कि जल्द विकास के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का विस्फोटक बयान- कई बार हुई सरकार गिराने की कोशिश, दी जाती रही हैं धमकियां

उधर, मृतक विकास के पिता हरेंद्र पंवार का कहना है कि दो हफ्ते का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे उनका पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है. मृतक विकास के परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.

Last Updated : Nov 7, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details