चमोली:जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में पुलिस बल की मौजूदगी में पालिका और तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की. लोकनिर्माण विभाग और नेशनल हाइवे की सड़कों के किनारे बने लोगों के अस्थाई निर्माण को पालिका प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. साथ ही नगर में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लगी 9 ठेलियों को भी हटाया गया.
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, अस्थाई निर्माण को किया ध्वस्त - etv bharat
तहसील प्रशासन को बीते लंबे समय से गोपेश्वर नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. जिसे लेकर आज पालिका और प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही लोगों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी.
बता दें कि तहसील प्रशासन को बीते लंबे समय से गोपेश्वर नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. गोपेश्वर नगर क्षेत्र में लोगों ने सड़कों के किनारे ठेलियों का निर्माण कर उन्हें किराए पर दिया था. जिससे आए दिन लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था.
एसडीएम बुसरा अंसारी ने बताया कि गोपेश्वर नगर से लगातार अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थ. जिस पर संज्ञान लेते हुए आज पालिका और प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही लोगों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी.