चमोली: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रविवार को चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा में करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 3 सड़कों का शिलान्यास कर जनता को खुशियों की सौगात दी है. वहीं, इस मौके पर ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गढ़वाल सांसद का ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया.
दरअसल, उत्तराखंड राज्य स्थापना के दो दशक बीत जाने के बाद भी आज पहाड़ों की जनता को मीलों पैदल चलकर अपने गांव तक पहुंचना पड़ता है, लेकिन चमोली जिले की कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आज स्थानीय विधायक के प्रयासों से गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आदिबद्री क्षेत्र में 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 3 मोटर मार्गों का शिलान्यास कर शुभारंभ किया है. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गढ़वाल सांसद का जोरदार स्वागत किया गया.