उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, अधिकारियों संग ली दिशा की बैठक - तीरथ सिंह रावत दिशा की बैठक

सांसद तीरथ सिंह रावत ने गोपेश्वर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं को समय पर आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता पर भी ध्यान देने को कहा.

Tirath Singh Rawat
Tirath Singh Rawat

By

Published : Nov 8, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 4:12 PM IST

चमोलीःगढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गोपेश्वर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने केंद्र पोषित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए. जिससे योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके.

सांसद तीरथ ने केंद्र सरकार से संचालित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, जलागम, दीनदयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति की समीक्षा की. जिले में केंद्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता जताई है. सांसद ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता और समयबद्वता पर विशेष ध्यान रखने की बात भी कही.

ये भी पढ़ेंःनए रूप में नजर आएगा शारदा घाट, साढ़े तीन करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

उन्होंने पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों का निर्माण मानकों के अनुरूप हो. सड़कों पर बरसाती पानी निकासी के लिए नालियां अवश्य बनें. स्क्रबर को सही स्थानों पर बनाया जाए. ताकि किसी गांव, घर और कृषि भूमि को नुकसान न पहुंचे. वहीं, विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली के खराब पोल और झूलते तारों को जल्द ठीक करें. साथ ही विद्युत से वंचित तोकों का विद्युतीकरण करने को भी कहा. इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विस्थापन एवं पुर्ननिर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए.

सांसद तीरथ सिंह रावत ने ली दिशा की बैठक.

सांसद तीरथ ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण में जो तोक-घर छूट गए हैं, उनको दूसरे चरण में पूरा किया जाए. पेयजल लाइनों को मानक के अनुरूप बिछाया जाए. प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को बीमा से कवर करें, ताकि फसलों के नुकसान होने पर किसानों को बीमा लाभ मिल सके. एनआरएलएम के तहत जो स्वयं सहायता समूह गठित किए जा रहे हैं, उनका बैंक लिंकेज के साथ मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जाए. मनरेगा मजदूरी भुगतान समय पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के पेंशनरों को अब सीबीएस खाता खोलना जरूरी है. ऐसे में उन्होंने सभी पेंशनरों का जल्द सीबीएस खाता खुलवाने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश भर के NHM कर्मचारियों का सचिवालय कूच, हरियाणा की तर्ज पर वेतन दिए जाने की मांग

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध डॉक्टरों और संशाधनों की जानकारी भी ली. जिले में कोविड वैक्सीनेशन के तहत अब तक 104 प्रतिशत लोगों को पहली डोज और 73 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाए जाने पर सांसद ने वैक्सीनेशन कार्यों की सराहना की.

Last Updated : Nov 18, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details