थराली: इन दिनों गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत थराली विधानसभा के दौरे पर हैं. थराली नारायणबगड़ सहित देवाल विकासखंड में भ्रमण के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विकासखंड मुख्यालय पर बैठक की. इस दौरान सांसद ने थराली विधानसभा की समस्याओं को सुना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया.
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत . सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि थराली घाट मोटरमार्ग, तलवाड़ी बछुवाबाण सहित अन्य सभी ऐसी सड़कें जो भारत सरकार में लंबे समय से अटकी पड़ी हैं. ऐसी सड़कों को सुचारू करवाने के लिए वे प्रयासरत रहेंगे. साथ ही थराली में आईटीआई और केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम में भवन निर्माण सहित थराली देवाल लोहाजंग मोटरमार्ग को हॉटमिक्स कराए जाने के लिए वे उत्तराखंड सरकार से पत्राचार करेंगे.
ये भी पढ़ें:बंशीधर भगत ने मातृशक्ति का किया अपमान, माफी मांगे: हृदयेश
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है. किसान सम्मान निधि से किसान लाभान्वित हो रहा है. वहीं, दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत हर घर बिजली भी दी जा रही है. वहीं, जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर नल लगाए जा रहे हैं. उन्होंने थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शुरू कराए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार से पत्राचार करने की बात कही. वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसे सभी गांव जो अब तक भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ सके हैं, ऐसे गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मोटरमार्ग से जोड़ना उनकी प्राथमिकता रहेगी.