चमोली:जनपद दौरे पर पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया. सांसद ने जिला सभागार में ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की.
चमोली पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने 'कोरोना वॉरियर्स' पर बरसाए फूल - चमोली न्यूज़
जिला मुख्यालय पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा की. साथ ही मोबाइल एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
chamoli
पढ़े: स्वास्थ्य सेवा में राज्य की ऊंची छलांग, CM ने शुरू की टेली-मेडिसिन और ई-हॉस्पिटल सेवा
इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान गांव-गांव जाकर मोबाइल एटीएम वैन का प्रयोग काफी फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि एक वक्त में इस एटीएम वैन से 5000 रुपए निकाले जा सकेंगे.
Last Updated : Apr 30, 2020, 10:30 AM IST