थराली:देवाल को जोड़ने वाली पिंडर नदी पर बने मोटरपुल के मध्य भाग में दरारें आ गई है. मोटर पुल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. बताया जा रहा है कि ओवरलोड वाहनों के चलते पुल में दरारें आई हैं, जो हादसों को दावत दे रहा है. एसडीएम रविन्द्र जुवांठा ने कहा कि मोटर पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए बड़े वाहनों के आवागमन को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है.
ओवरलोड वाहनों के कारण देवाल मोटर पुल में आई दरारें, भारी गाड़ियों की आवाजाही रोकी - देवाल मोटरपुल
देवाल को जोड़ने वाली पिंडर नदी पर बने मोटरपुल हादसे को दावत दे रहा है. ओवरलोड वाहनों से पुल बीच से दरारें आ गयी हैं. जिसके बाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
पुल के जर्जर होने की ये है वजह:स्थानीय व्यापारियों ने मोटर पुल के मध्य भाग में दरारें आने की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी. जिसके बाद उप जिलाधिकारी थराली, लोक निर्माण विभाग थराली और पुलिस ने मौके पर जाकर सुरक्षा की दृष्टि से मोटर पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी. लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों और स्थानीय लोगों के मुताबिक मोटर पुल पर भार क्षमता से अधिक ओवरलोड डंपरों के आवागमन से मोटर पुल जर्जर हालत में पहुंचा है.
क्या कह रहे जिम्मेदार:लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में भी कई बार मोटर पुल पर अनियंत्रित ओवर लोड डंपरों के आवागमन की शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके ओवरलोड वाहनों को नहीं रोका गया, जिसके चलते मोटर पुल के बीच में दरारें आ गई हैं. वहीं उप जिलाधिकारी थराली ने मोटर पुल के धंसने के पीछे क्या वजह रही, इसके लिए लोक निर्माण विभाग को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. थानाध्यक्ष थराली रविन्द्र जुवांठा के मुताबिक मोटर पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए बड़े वाहनों के आवागमन को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है.