चमोली:जोशीमठ ब्लॉक स्थित भारत-चीन सीमा पर मलारी-नीती बॉर्डर सड़क काली मंदिर के पास बीते दो दिनों से बाधित चल रही है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने से सड़क बंद है. बीआरओ की ओर पोकलैंड मशीनों के जरिये सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन दो दिन बाद भी सड़क खोलने में सफलता नहीं मिल पाई है.
बॉर्डर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य के दौरान पूरी पहाड़ी भरभराकर सड़क पर आ गई. बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आने के कारण सेना के वाहनों की आवाजाही भी रुकी हुई है. गनीमत रही कि भूस्खलन के दौरान बॉर्डर रोड पर सेना सहित अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.