उत्तराखंड

uttarakhand

चमोली में चीन बॉर्डर के लिए रुका सेना का मूवमेंट, दो दिन से बंद है मलारी-नीती रोड

By

Published : Sep 4, 2021, 2:45 PM IST

भारत-चीन सीमा पर मलारी-नीती बॉर्डर सड़क काली मंदिर के पास बीते दो दिनों से बाधित है. पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने से सड़क बंद है. बीआरओ द्वारा सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है. सड़क बंद होने से सेना के जवानों की आवाजाही भी रुकी है. इसी सड़क से सेना के जवान चीन बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए जाते हैं.

Malari-Niti Border Road
Malari-Niti Border Road

चमोली:जोशीमठ ब्लॉक स्थित भारत-चीन सीमा पर मलारी-नीती बॉर्डर सड़क काली मंदिर के पास बीते दो दिनों से बाधित चल रही है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने से सड़क बंद है. बीआरओ की ओर पोकलैंड मशीनों के जरिये सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन दो दिन बाद भी सड़क खोलने में सफलता नहीं मिल पाई है.

बॉर्डर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य के दौरान पूरी पहाड़ी भरभराकर सड़क पर आ गई. बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आने के कारण सेना के वाहनों की आवाजाही भी रुकी हुई है. गनीमत रही कि भूस्खलन के दौरान बॉर्डर रोड पर सेना सहित अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें-मसूरी: तेज बारिश के बाद कैंपटी फॉल का बढ़ा जलस्तर, देखिए वीडियो

बता दें, यह सड़क भारत के अंतिम गांव माणा को भी जोड़ती है. इसी सड़क से सेना और आईटीबीपी के जवान सीमाओं की निगहबानी के लिए भारत-चीन सीमा पर जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details