देहरादून:नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे आंदोलनकरियों की भूख हड़ताल का आज 9वां दिन है. जबकि, आन्दोलन को 45 दिन हो चुके हैं. भूख हड़ताल के 8वें दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें CHC अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ऐसे में अब उनकी जगह व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी भूख हड़ताल पर बैठकर मोर्चा संभाल लिया है.
नंदप्रयाग घाट सडक को डेढ़ लेन तक चौड़ा करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. जिसका आज 45वां दिन है. आंदोलन को घाट विकासखंड के बाजगिरी संगठन ने घाट बाजार में ढोल दमाऊ और भुकरो के साथ सरकार के खिलाफ रैली निकाली और नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन तक चौड़ा करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया.