उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: घाट में 45वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, जिला पंचायत सदस्य की बिगड़ी हालत - चमोली हिंदी समाचार

नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को ड़ेढ़ लेन चौड़ा करने के लिए किए जा रहे आंदोलन को 45 दिन हो चुके हैं. वहीं. इस आंदोलन को विभिन्न संगठनों और जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत का समर्थन मिल रहा है.

chamoli
मोटर मार्ग को चौड़ा करने का आंदोलन

By

Published : Jan 19, 2021, 7:40 AM IST

देहरादून:नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे आंदोलनकरियों की भूख हड़ताल का आज 9वां दिन है. जबकि, आन्दोलन को 45 दिन हो चुके हैं. भूख हड़ताल के 8वें दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें CHC अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ऐसे में अब उनकी जगह व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी भूख हड़ताल पर बैठकर मोर्चा संभाल लिया है.

नंदप्रयाग घाट सडक को डेढ़ लेन तक चौड़ा करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. जिसका आज 45वां दिन है. आंदोलन को घाट विकासखंड के बाजगिरी संगठन ने घाट बाजार में ढोल दमाऊ और भुकरो के साथ सरकार के खिलाफ रैली निकाली और नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन तक चौड़ा करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें:FIR फेम कविता कौशिक ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, फैंस के साथ खिंचवाई फोटो

वहीं, बजगिरी संगठन के सचिव शिव लाल स्नेही और उपाध्यक्ष हरीश भारती ने कहा कि पुराने समय में किसी भी युद्ध में ढोल वादक प्रथम पंक्ति के योद्धा होते थे और इस क्षेत्रहित के आंदोलन में वह भी सबसे आगे ही खड़े रहेंगे. उधर, श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के जय हो संगठन के छात्र नेताओं सहित वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत और दशोली की पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत ने भी आन्दोलनस्थल पर पहुंचीं और आन्दोलन को समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details