चमोली: बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए अनशन कर रहे मौनी बाबा ने अब अन्न के साथ ही जल का त्याग करने का निर्णय लिया है. मौनी बाबा ने कहा कि यदि प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड ने साधु-संतों को बदरीनाथ धाम में दर्शन की अनुमति नहीं दी तो जल का भी त्याग कर देंगे और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
बदरीनाथ धाम में दर्शन की मांग पर अड़े दो साधु धाम में अपने-अपने आश्रमों में 23 मई से आमरण अनशन में बैठे हैं. अनशन कर रहे मौनी बाबा ने एक ऑडियो सार्वजनिक किया है. इसमें वो कह रहे हैं कि यदि प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड साधु-संतों को बदरीनाथ धाम में दर्शन की अनुमति नहीं देता है तो वे जल का भी त्याग कर देंगे.