उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ में दर्शन की मांग को लेकर मौनी बाबा का अनशन जारी, त्यागा जल

बदरीनाथ धाम में दर्शन की मांग को लेकर मौनी बाबा ने जल का त्याग कर दिया है.

बदरीनाथ में दर्शन की मांग को लेकर मौनी बाबा का अनशन
बदरीनाथ में दर्शन की मांग को लेकर मौनी बाबा का अनशन

By

Published : May 31, 2021, 7:28 PM IST

चमोली:बदरीनाथ धाम में दर्शन की मांग पर अड़े मौनी बाबा ने अन्न के साथ ही अब जल का भी त्याग कर दिया है. सोमवार से उन्होंने जल भी त्याग दिया है. वे पिछले 23 मई से आमरण अनशन कर रहे हैं. उनके साथ स्वामी ब्रह्मचारी भी अनशन में बैठे हैं.

मौनी बाबा ने चेतावनी दी है कि जब तक भगवान बदरीनाथ के दर्शन नहीं हो जाते, तब तक अन्न और जल ग्रहण नहीं करेंगे. दोनों अनशनकारियों की जोशीमठ तहसील प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है. अभी तक भी साधु-संतों को बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति न मिलने के चलते सोमवार से मौनी बाबा ने जल का त्याग भी कर दिया है.

पढ़ें: बदरी विशाल के दर्शन की मांग को लेकर मौनी बाबा ने त्यागा अन्न-जल

उन्होंने कहा कि जब तक बदरीनाथ भगवान के दर्शन नहीं होंगे, तब तक अन्न और जल ग्रहण नहीं करेंगे. इधर, जोशीमठ की उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि चिकित्सकों द्वारा अनशनकारी साधुओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, उनका स्वास्थ्य सामान्य है. बदरीनाथ धाम में उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी गई है, जिनकी सूची देवस्थानम बोर्ड की ओर से प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details