देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (tourism minister satpal maharaj) के प्रयासों से श्री बदरीनाथ धाम (badrinath dham) में अनशन कर रहे मौनी बाबा (mouni Baba) और बाबा धर्मवीर भारती ने बुधवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है. हालांकि सतपाल महाराज ने कोरोना संकटकाल को देखते हुए साधुओं से अनशन समाप्त करने के लिए कई बार अपील की थी. जिसके बाद बुधवार को फिर एक बार बातचीत कर मंत्री महाराज ने मौनी बाबा और बाबा धर्मबीर भारती का अनशन समाप्त कर दिया है.
पढ़ें-बदरीनाथ धाम के दर्शन की मांग पर अड़े मौनी बाबा का स्वामी शिवानंद ने किया समर्थन
पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में किसी भी श्रद्धालुओं भी चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं है. जब परिस्थितियां अनुकूल होगी तो साधु संतों सहित सभी श्रद्धालु दर्शन करेंगे. उम्मीद है कि जल्दी ही कोरोना समाप्त हो जायेगा और पहले की तरह चारधाम यात्रा शुरू होगी. उन्होंने अनशन पर बैठे संतों को अनशन समाप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
उन्होंने कहा है कि साधु संत चारधाम यात्रा शुरू होने तक अपने निवास और आश्रमों में भजन कीर्तन कर कोरोना मुक्ति की प्रार्थना करें. बता दें कि बदरीनाथ धाम में रह रहे मौनी बाबा और बाबा धर्मवीर भारती भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के लिए विगत 23 मई से अपने लालबाबा आश्रम बदरीनाथ में अनशन पर थे. प्रशासन भी लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच करवा रहा था. ऐसे में अनशन समाप्ति के बाद अब उनका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है.