थराली: विकासखंड देवाल के अंतर्गत चमोली के अंतिम गांव हरमल के पास पिंडर नदी पर एक हादसा हो गया. यहां लकड़ी के पुल को पार करते समय मां, बेटे नदी में बह गये. नदी में बहने वालों की पहचान देवाल ब्लाक के रामपुर गांव की रहने वाली हेमा देवी के रूप में हुई है.
पिंडर नदी पर बने लकड़ी के पुल को पार करते समय बहे मां-बेटे - Mother and son drowned in Chamoli
हरमल गांव के पास पिंडर नदी(Pindar river near Harmal village) पर बने लकड़ी के पुल को पार करते समय मां, बेटे नदी(mother son drowned while crossing pindar river) में बह गये हैं. घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दे दी गई(incident was reported to the Revenue Police) है. तहसील एवं जिला प्रशासन की टीमें सुबह घटनास्थल के लिए रवाना होंगी.
![पिंडर नदी पर बने लकड़ी के पुल को पार करते समय बहे मां-बेटे Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17096937-thumbnail-3x2-fg.jpg)
जानकारी के अनुसार देवाल ब्लॉक मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर देवाल के हरमल गांव के पास ग्रामीणों के द्वारा पिंडर नदी को आर-पार करने के लिए लकड़ी का पुल बनाया गया था. नदी पार करते समय देवाल ब्लाक के रामपुर गांव निवासी हेमा देवी 35 पत्नी प्रताप राम एवं प्रवीन कुमार 15 पुत्र प्रताप राम संतुलन खो कर पिंडर नदी में जा गिरे एवं नदी के तेज बहाव में बह गए हैं.
पढे़ं-करवाचौथ व्रत: CM धामी की पत्नी ने भी चांद दिखने पर खोला व्रत, मांगी पति की दीर्घायु
नलधूरा के राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद नेगी ने बताया की तहसील एवं जिला प्रशासन को सूचना भेज दी गई है. रात अधिक होने,सुयालकोट में सड़क ठीक नहीं होने एवं सड़क से करीब 8 किमी से अधिक दूरी पर घटनास्थल होने के कारण सुबह टीमें घटनास्थल के लिए रवाना होंगी. बताया जा रहा है कि महिला का मायका बागेश्वर जिले के किलपारा गांव में हैं. वे पिछले दिनों अपने मायके रामपुर अपने बेटे को लेकर पूजा के लिए मायके गई थी. वापसी में यह दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि 2013 की आपदा में हरमल में बना झूला पुल पिंडर नदी की भेंट चढ़ गया था. तब से आज तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नही हों सका है.