उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: ईराणी गांव में आधा दर्जन से अधिक मृत कौवों के मिलने से क्षेत्र में दहशत - चमोली बर्ड फ्लू

उत्तराखंड में बर्फ फ्लू का प्रकोप गहराने लगा है. देहरादून और रुड़की के बाद अब बर्ड फ्लू ने चमोली जनपद में दस्तक दी है. ईराणी गांव में आधा दर्जन से अधित मृत कौवों के मिलने से हड़कप मचा हुआ है.

Chamoli bird flu
Chamoli bird flu

By

Published : Jan 13, 2021, 3:00 PM IST

चमोली: देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने कहा कि अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है. उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू से 5 सौ से ज्यादा कौवों की मौत हो चुकी है. चमोली जनपद के दशोली विकासखंड स्थित दूरस्थ क्षेत्र निजमुला घाटी में आधा दर्जन से ज्यादा कौवों के मरने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

बुधवार को यहां के ईरानी गांव में खेतों में कौवों मरे पड़े मिले है. ग्रामीणों ने बदरीनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को कौंवों की मरने की सूचना दी है. ग्रामीणों ने बताया कि निजमुला घाटी के गोणा गांव में बीते मंगलवार को एक पक्षी खेतों में तड़फ-तड़फ कर मर गया था, जिसको कि गांव के लोगों ने मरते वक्त देखा है.

पढ़ें- हैदराबाद से दिल्ली पहुंची कोवैक्सीन की पहली खेप

बदरीनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि क्षेत्र में वन क्षेत्राधिकारी के साथ टीम भेजी गई है. पशु चिकित्सकों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. मृत पक्षियों को कब्जे में लेकर सैंपल लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details