उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ के लिए हेली सेवा शुरू, 584 श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन - देवस्थानम बोर्ड

उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 18 सितंबर से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. अभी तक चारधाम यात्रा के लिए करीब 42 हजार से ज्यादा ई-पास जारी किए जा चुके हैं. अभी तक 2530 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. रविवार को 584 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए.

chamoli
चमोली

By

Published : Sep 19, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 8:26 PM IST

चमोलीः चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही बदरीनाथ धाम में हेली सेवा भी शुरू हो गई है. रविवार को हेरिटेज एविएशन के हेलीकॉप्टर से 6 श्रद्धालु पतंजलि हरिद्वार से बदरी विशाल के दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे. दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौट गए.

उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक हटाने के बाद सरकार ने 18 सितंबर (शनिवार) से यात्रा शुरू कर दी है. पहले ही दिन बदरीनाथ धाम में श्रदालुओं की खासी तादाद रही. स्थानीय स्तर के साथ-साथ राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भी श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे. दूसरे दिन रविवार को 584 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा 2021: अभी तक करीब 42 हजार ई-पास जारी, 2530 श्रद्धालुओं ने धामों में किए दर्शन

42 हजार ई-पास जारीः गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि रविवार को बदरीनाथ धाम के लिए 1645, केदारनाथ के लिए 2160, गंगोत्री के लिए 788, और यमुनोत्री धाम के लिए 598 ई-पास जारी किये गए हैं. ऐसे में अब तक कुल 42 हजार से अधिक ई-पास जारी किये गए हैं. जिनमें दिन तक बदरीनाथ धाम 9989, केदारनाथ हेतु 18934, गंगोत्री हेतु 4727, यमुनोत्री हेतु 4361 ई-पास जारी हो चुके है. अभी लगातार ई-पास जारी किए जा रहे हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं, बद्रीनाथ धाम में 1000, गंगोत्री में 600, यमनोत्री धाम में कुल 400 श्रद्धालुओं के जाने की अनुमति दी की गयी है. चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालुओं के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.inमें रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और ई-पास के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.devasthanam.uk.gov.inयाhttp://badrinah-Kedarnath.uk.gov.inप्रत्येक श्रद्धालु को कोविड निगेटिव रिपोर्ट अथवा दोनों डोज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जमा करना है. उत्तराखंड के लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details