चमोली:विकासखंड पोखरी क्षेत्र के कांडई-चंद्रशिला गांव की रहने वाली मोनिका राणा का चयन मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में हुआ है. वैज्ञानिक के लिए मोनिका का चयन होने के बाद से पोखरी क्षेत्र में खुशी की लहर है. मोनिका ने बताया कि वो भाभा परमाणु अनुसंधान के लिए पिछले दो सालों से देहरादून में रहकर तैयारी कर रही थीं, जिसके परिणाम स्वरूप उनका सलेक्शन हो गया है.
मोनिका ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है. वैज्ञानिक मोनिका का कहना है कि दृढ़ निश्चय अगर कोई कर ले तो उसे सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है. मोनिका के परिवार की बात करें तो उनके पिता शिशुपाल राणा सेना शिक्षा कोर में नायब सूबेदार के पद से सेवानिर्वत हो चुके हैं और उनकी मां ऊषा राणा गृहणी हैं. मोनिका का परिवार वर्तमान समय में देहरादून के प्रेमनगर में रहता है.