चमोली/श्रीनगर:जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मॉक ड्रिल किया गया. दोपहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग को थाना कर्णप्रयाग से फोन आया. जिसमें थाने की किसी व्यक्ति को बुखार, गले में दर्द, जुकाम आदि की शिकायत बताई गई. जिसके बाद चिकित्सकों की एक टीम ने तुरंत संदिग्ध व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना वायरस आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया. जहां मरीज के ब्लड सेंपल, बुखार आदि की जांच की गई.
चिकित्सक बीपी पुरोहित ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस से बचाव, मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी आदि के लिए मॉक ड्रील की गई है. थाना प्रभारी जी एस शर्मा ने कहा मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस बीमारी के संबंध में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया.
पढ़ें-CORONA: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा, नेपाल ने भारत से आने वाले वाहनों पर लगाई रोक