उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: कोरोना का लेकर प्रशासन सतर्क, मॉक ड्रिल से लिया तैयारियों का जायजा

चमोली में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों लगभग पूरी है. इस क्रम में विभाग की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान टीम ने कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया.

chamoli
मॉक ड्रिल

By

Published : Mar 17, 2020, 7:41 AM IST

चमोली:देहरादून में प्रशिक्षु आईएफएस पर कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है. जिसके बाद जोशीमठ में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें कोरोना वायरस से पीड़ित एक शख्स को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भर्ती किया गया.

मॉक ड्रिल

पढ़ें-रुड़की सिविल अस्पताल से फरार हुआ कोरोना संदिग्ध, कड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुख्य चिकित्साधिकारी केके सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना को महामारी और आपदा घोषित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को फैलने से रोकने का लगातार प्रयास कर रहा है. हालांकि, चमोली जनपद में फिलहाल ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. लेकिन, एहतियात तौर पर सोमवार को जोशीमठ सीएचसी में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई. जिसमें पुलिस और एसडीआरएफ का भी सहयोग लिया गया. ताकि, ऐसी आपदा के दौरान मदद ली जा सके.

हालांकि इस बीच एक वाक्या भी हुआ. दरअसल, मॉक ड्रिंल के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया. जिसे बाद में सोशल मीडिया में ये कहकर प्रसारित किया गया कि चमोली में भी कोरोना वायरस का एक मरीज मिल गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस तरह की खबर पूरी तरह गलत है. ये महज एक मॉक ड्रिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details