चमोलीःप्रदेश में आगामी कुछ दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है. इसी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में बरसात के मद्देनजर प्रशासन ने आपदा राहत बचाव कार्यों के पूर्वाभ्यास को लेकर मॉक ड्रिल की. इस दौरान रेस्क्यू टीमों को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव कार्यों के लिए रवाना किया गया. वहीं, इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारियों समेत आईटीबीपी, एसडीआरएफ और बीआरओ की टीमें मौजूद रही.
गोपेश्वर जिला मुख्यालय परिसर में बुधवार को प्रशासन ने मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इस दौरान स्पोर्टस स्टेडियम में बनाये गए स्टेजिंग एरिया से आपदा घटित होने की सूचना मिली. जिस पर मॉक ड्रिल के तहत रेस्क्यू टीमों को आपदाग्रस्त क्षेत्रो में राहत बचाव कार्यों के लिए रवाना किया गया.