उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉक ड्रिलः मानसून से पहले प्रशासन ने कसी कमर, आपदा राहत-बचाव कार्यों का किया पूर्वाभ्यास - चमोली समाचार

गोपेश्वर जिला मुख्यालय परिसर में बुधवार को प्रशासन ने मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इस दौरान स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित मॉक ड्रिल के जरिए आपदा से निपटने और बचाव को लेकर तैयार रहने को कहा गया.

मॉक ड्रिल के जरिए आपदा राहत-बचाव कार्यों का किया पूर्वाभ्यास.

By

Published : Jun 13, 2019, 8:12 AM IST

चमोलीःप्रदेश में आगामी कुछ दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है. इसी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में बरसात के मद्देनजर प्रशासन ने आपदा राहत बचाव कार्यों के पूर्वाभ्यास को लेकर मॉक ड्रिल की. इस दौरान रेस्क्यू टीमों को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव कार्यों के लिए रवाना किया गया. वहीं, इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारियों समेत आईटीबीपी, एसडीआरएफ और बीआरओ की टीमें मौजूद रही.

चमोली में मॉक ड्रिल के जरिए आपदा राहत-बचाव कार्यों का किया पूर्वाभ्यास.


गोपेश्वर जिला मुख्यालय परिसर में बुधवार को प्रशासन ने मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इस दौरान स्पोर्टस स्टेडियम में बनाये गए स्टेजिंग एरिया से आपदा घटित होने की सूचना मिली. जिस पर मॉक ड्रिल के तहत रेस्क्यू टीमों को आपदाग्रस्त क्षेत्रो में राहत बचाव कार्यों के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ेंःअवैध शिकार मामलाः 7 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ खाली, गिरफ्त से बाहर आरोपी


जहां पर रेस्क्यू टीमों ने घरों के अंदर फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया. साथ ही मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. जिससे घायलों इलाज हो सके. वहीं, डीएम ने मॉक ड्रिल के हिसाब मुस्तैद रहने के निर्देश दिए.


वहीं, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए जिला मुख्यालय में आपदा राहत बचाव कार्य को लेकर मॉक ड्रिल की गई. जिससे बरसात के दौरान आपदा आने पर किसी भी मुसीबत से निपटने के लिए आपदा कंट्रोल की टीमें दुरुस्त रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details