थराली:पिंडर घाटी की लाइफ लाइन कही जाने वाले थराली मोटर पुल पर दरारें आने के बाद इस पर छोटे बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि बड़ी आबादी इसी मार्ग से आवाजाही करती है. पुल पर वाहनों की आवाजाही रोकने के बाद क्षेत्र में खाद्यान्न और रोजमर्रा की वस्तुओं की किल्लत हो सकती है.
Follow-up: विधायक ने किया थराली जर्जर पुल का निरीक्षण, जल्द सुधारीकरण के लिए PWD को दिए निर्देश - BJP MLA Bhupal Ram Tamta
थराली मोटर पुल पर दरारें आने के बाद क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस मौके पर विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मोटर पुल के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए. लोगों को परेशानियों का सामना ना करने पड़े, इसके लिए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया.
यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है और जनता परेशान है. ऐसे में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को थराली से बीजेपी विधायक भूपाल राम टम्टा थराली पहुंचे. जिसके बाद विधायक ने उप जिलाधिकारी थराली और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जर्जर पुल का निरीक्षण किया. विधायक टम्टा ने जल्द से जल्द मोटर पुल के क्षतिग्रस्त भाग को दुरुस्त के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए.
इसके साथ ही क्षेत्र की बड़ी आबादी की सहूलियत के लिए नए पुल के निर्माण के लिए स्थान सुनिश्चित करने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए. विधायक ने नए पुल के लिए चयनित जगह का निरीक्षण भी किया. साथ ही बाधित पुल से आम जनमानस को ज्यादा कठिनाई का सामना न करना पड़े. इसके लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए. बता दें कि बीते दिन पुल पर दरारें पड़ने की सूचना पर लोक निर्माण के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया था. जिसके बाद उप जिलाधिकारी और लोक निर्माण के अधिकारियों पर पुल पर वाहनों की की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला लिया था.