उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: विधायक ने रिबन काटकर सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया शुभारंभ

विकासखंड थराली के अंतर्गत थराली डुंगरी मोटरमार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण के कार्य का आज से शुभारंभ हो गया है. थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने रिबन काटकर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया.

Tharali
विधायक ने रिबन काटकर सड़क चौड़ीकरण कार्य का किया शुभारंभ

By

Published : May 30, 2020, 6:44 PM IST

थराली: विकासखंड थराली के अंतर्गत थराली डुंगरी मोटरमार्ग चौड़ीकरण और डामरीकरण के कार्य का आज से शुभारंभ हो गया है. थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने रिबन काटकर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया. आपको बताते चले कि थराली डुंगरी मोटरमार्ग पर कई जगह पर सड़क संकरी होने और गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं, जिसको देखते हुए सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया है.

दरअसल, पूर्व में भी कई वाहन इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. बीते कुछ दिन पहले भी एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर प्राणमती नदी में जा गिरी, जिसमें एक 12 वर्षीय मासूम की जान चली गई.

पढ़े-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 716 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 102 स्वस्थ

बता दें, 1 किलोमीटर से लेकर 9.635 किलोमीटर तक मोटरमार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण किया जाएगा, जिसमें कुल 7.43 करोड़ की लागत आएगी. यह कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है. वहीं, इस दौरान थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह के साथ ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, थराली बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रणजीत नेगी और PMGSY के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details