उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घाट आपदाः विधायक, डीएम और एसपी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र घाट का थराली विधायक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया. डीएम ने गुरुवार तक गांव में बिजली-पानी की आपूर्ति के निर्देश दे दिए हैं.

Chamoli
चमोली

By

Published : May 6, 2021, 9:11 AM IST

चमोलीः बुधवार को थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के साथ आपदा प्रभावित विकासखंड मुख्यालय घाट बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सड़कों एवं घरों में घुसे मलबे के साफ होने तक प्रभावित परिवारों को स्कूल में खाने, पीने और रहने की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

विधायक, डीएम और एसपी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा.

विकासखंड घाट सभागार में अतिवृष्टि से हुई क्षति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र में पानी व बिजली की आपूर्ति शीघ्र बहाल करने और तुरंत व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिया. डीएम ने अधिकारियों को साफ कहा कि शाम तक बिजली और गुरुवार तक पेयजल आपूर्ति सुचारू करना सुनिश्चित करें.

डीएम ने बताया कि सड़क से जेसीबी मशीन व डंपर से मलबा हटाया जा रहा है. गलियों और रास्तों से मलबा हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग को तत्काल अतिरिक्त मजदूर लगाने के निर्देश दे दिए हैं. जल्द ही गलियों और नालियों से मलबे की सफाई हो जाएगी. साथ ही डीएम ने बताया कि आपदा में सर्वाधिक प्रभावित सभी 31 मकान मालिकों एवं 23 किरायदारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दुकानों की क्षति का आकलन करते हुए प्रस्ताव सीएम राहत कोष में भेजने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा के चौखुटिया में बारिश का तांडव, कई इलाकों में जल प्रलय

बता दें कि विकासखंड मुख्यालय घाट बजार में मंगलवार देर शाम करीब 5 बजे बादल फटने की घटना से लोगों की दुकानों और घरों को भारी नुकसान हुआ. बाजार क्षेत्र में पेयजल लाइन, विद्युत, सड़क व पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं, साथ ही मलबे में दबने के कारण दो मवेशी भी मर गए. प्रभावितों का कहना है कि 50 से ज्यादा दुकान और 40 से ज्यादा घरों में मलबा के साथ पानी घुसा है. जबकि प्रशासन का कहना है कि 31 घरों तथा 25 दुकानों में मलबा घुसने से नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details