उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर में नेपाली पर्यटक से बदसलूकी मामले में कार्रवाई, पुलिस ने युवकों से भरवाया जुर्माना - गोपेश्वर के सगर गांव

उत्तराखंड में विदेशी पर्यटक से बदसलूकी मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है. जिन युवकों ने पर्यटक से बदसलूकी की थी, उनसे पुलिस मांफी मंगवाने के साथ ही जुर्माना भी भरवाया है. दरअसल, साइकिल से भारत भ्रमण पर आए नेपाली पर्यटक के साथ गोपेश्वर के सगर गांव में कुछ स्थानीय युवकों ने अभद्रता कर दी थी. अभद्रता की घटना पर्यटक ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली थी.

Misbehavior with Nepali youth
गोपेश्वर में नेपाली पर्यटक से बदसलूकी मामले में कार्रवाई

By

Published : Aug 11, 2023, 7:48 PM IST

चमोलीःगोपेश्वर मेंनेपाल से साइकिल से भारत की यात्रा पर आए पर्यटक से बदसलूकी मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर दी है. मामले में पुलिस ने बदसलूकी करने वाले युवकों को पकड़कर थाने लाई, फिर पर्यटक से माफी मंगवाई. साथ ही जुर्माना भी वसूला. इतना ही नहीं पुलिस ने पर्यटक के लिए होटल में रहने और खाने की व्यवस्था कराई. जिसके बाद पर्यटक पुलिस का आभार जताते हुए आगे के लिए रवाना हो गया.

क्या था मामलाःदरअसल,नेपाल का एक पर्यटक (यूट्यूबर) साइकिल से भारत की यात्रा पर आया था. अपने यात्रा के तहत वो केदारनाथ धाम भी गया, लेकिन मंडल से गोपेश्वर की ओर आते वक्त वो नाश्ता करने के लिए सगर गांव के पास एक रेस्टोरेंट में रुका. जहां पहले से ही बैठे स्थानीय युवाओं ने पर्यटक को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ शुरू कर दी.

इतना ही नहीं युवकों ने पर्यटक से आईडी कार्ड दिखाने को कहा. पर्यटक के अनुसार, उसने युवकों को अपनी आईडी कार्ड की फोटोकॉपी दी. जिसके बाद युवक पर्यटक से आईडी कार्ड की मूल प्रति दिखाने का दबाव बनाने लगे. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. बहसबाजी का पूरा वीडियो पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
ये भी पढ़ेंःविदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदला हुलिया

उधर, किसी तरह से नेपाली पर्यटक युवकों के बीच निकला और एक स्थानीय महिला की मदद से गोपेश्वर पहुंचा. जहां पहुंचकर पर्यटक ने पुलिस को आपबीती बताई. साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई करने की मांग की. मामले का संज्ञान लेते हुए गोपेश्वर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र रौतेला ने अभद्रता करने वाले युवकों को थाने लाए और पर्यटक से माफी मंगवाई.

वहीं, उत्तराखंड में नेपाली यूट्यूबर से बदसलूकी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख लोग युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे देश की छवि खराब हो रही है. हालांकि, युवकों ने माफी मांग ली है. वहीं, नेपाली पर्यटक ने चमोली पुलिस का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details