चमोली: जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज जिला योजना समिति की बैठक हुई. इस बैठक में जिला योजना वर्ष 2022-23 हेतु प्रस्तावित परिव्यय 54.50 करोड़ की धनराशि को विभागवार अनुमोदित किया गया. ऐसे में इस बैठक में जिला योजना समिति की सहमति से लोक निर्माण और सिंचाई का परिव्यय 50-50 लाख बढ़ाया गया है. जिससे जिले में विकास योजनाओं को गति मिल सके.
प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि जनपद का समूचित विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें. उन्होंने कहा कि जिला योजना में ऐसी योजनाओं के प्रस्ताव रखे, जो कम लागत की हो तथा कम से कम समय में पूरी हो सके, ताकि योजनाएं समय से पूरी होने पर लोगों को इसका लाभ मिल सके. प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन विद्यालयों में शौचालय, चारदीवारी, छत मरम्मत तथा फर्नीचर की आवश्यकता है उसके लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रस्ताव उपलब्ध करें. वहीं, आपदा में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुर्ननिर्माण व मरम्मत संबधी प्रस्ताव एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को उपलब्ध करें.
पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर ने पड़ोसी को पीटा फिर हवाई फायरिंग की, रुड़की की कॉलोनी में दहशत
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो कृषक या काश्तकार वास्तविक रूप से खेती से जुड़े हैं, उनको चिन्हित करें और सहकारिता के माध्यम से प्राथमिकता पर उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज दर 5 लाख तक का ऋण उपलब्ध करें. जल निगम, जल संस्थान, युवा कल्याण आदि विभागों के वचनबद्व मदों में जहां कार्मिकों का वेतन देय है या पुरानी देनदारियां है, उनके लिए शीघ्र धनराशि अवमुक्त की जाए.