थराली: उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने आज थराली विधानसभा के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने ₹4 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट भी उनके साथ मौजूद रहे.
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत आज थराली विधानसभा के राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने रूसा के अंतर्गत 4 करोड़ की लागत से बनने वाले कॉन्फ्रेंस हॉल, ई-लाइब्रेरी,कक्षाओं और कंप्यूटर लैब का शिलान्यास किया. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि तलवाड़ी में छात्रों के आंदोलन के बाद उनके द्वारा शत प्रतिशत टीचरों की नियुक्ति सभी महाविद्यालयों में कर दी है.
पढ़ें-महिलाएं बना रही ईको फ्रेंडली मोमबत्ती, बाजार में भारी डिमांड
महाविद्यालय में ई-पुस्तकालय के साथ ही सहकारी बैंकों की मदद से एटीएम लगाने, 17 से 20 नवंबर तक प्रदेश के 105 महाविद्यालयों में छात्रों के लिए निःशुल्क 4g नेटवर्क,खेल मैदान अगले वर्ष से तलवाड़ी महाविद्यालय में भूगोल विषय शुरू करने,निर्माण निगम की अधूरी बिल्डिंग का निर्माण शुरू करने और प्रत्येक महाविद्यालय में 4-4 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की भी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने घोषणा की.