उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने 4 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने आज तलवाड़ी में ₹4 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

dhan-singh-rawat-laid-foundation-stone-of-schemes-worth-4-crore-in-tharali-assembly
थराली दौरे पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Oct 5, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 7:50 PM IST

थराली: उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने आज थराली विधानसभा के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने ₹4 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट भी उनके साथ मौजूद रहे.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत आज थराली विधानसभा के राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने रूसा के अंतर्गत 4 करोड़ की लागत से बनने वाले कॉन्फ्रेंस हॉल, ई-लाइब्रेरी,कक्षाओं और कंप्यूटर लैब का शिलान्यास किया. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि तलवाड़ी में छात्रों के आंदोलन के बाद उनके द्वारा शत प्रतिशत टीचरों की नियुक्ति सभी महाविद्यालयों में कर दी है.

थराली दौरे पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत

पढ़ें-महिलाएं बना रही ईको फ्रेंडली मोमबत्ती, बाजार में भारी डिमांड

महाविद्यालय में ई-पुस्तकालय के साथ ही सहकारी बैंकों की मदद से एटीएम लगाने, 17 से 20 नवंबर तक प्रदेश के 105 महाविद्यालयों में छात्रों के लिए निःशुल्क 4g नेटवर्क,खेल मैदान अगले वर्ष से तलवाड़ी महाविद्यालय में भूगोल विषय शुरू करने,निर्माण निगम की अधूरी बिल्डिंग का निर्माण शुरू करने और प्रत्येक महाविद्यालय में 4-4 रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की भी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने घोषणा की.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री निशंक ने कृषि कानून को बताया ऐतिहासिक, कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके साथ ही उन्होंने राजकीय महाविद्यालयों में शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्राचार्यों को सौंपी है. साथ ही कहा कि अगले 6 महीने तक यदि किसी महाविद्यालय में ये व्यवस्थायें दुरुस्त नहीं की जाती है तो वहां के प्राचार्यों का निलंबन किया जाएगा.

होम स्टे का उद्घाटन

इस दौरान धन सिंह रावत ने होम स्टे योजना के अंतर्गत तलवाड़ी में बने होम स्टे का उद्घाटन किया. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना पर काम कर रही है. इसके साथ ही प्रवासी बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कई योजनाएं सम्मिलित की गई है. किसानों को दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 1 से 3 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार से जुड़ सकें.

Last Updated : Oct 5, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details