चमोली:राज्य की धामी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर चमोली जनपद मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में 'जन सेवा' थीम पर शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे. शिविर में स्टॉलों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर आधारित सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इस दौरान देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने मंडुवा गीत का विमोचन भी किया.
जन सेवा कार्यक्रम में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने राज्य विकास एवं जनता के हित में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. राज्य के हित में सरकार ने पांच महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं, जिसमें उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा और सबको शिक्षा देकर पूरे उत्तराखंड प्रदेश को पूरी तरह साक्षर राज्य बनाना शामिल है. ये लक्ष्य 2025 तक रखा गया है. मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई की मुफ्त सामग्री दी जा रही है.
पढ़ें-Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान
सरकार की एक साल की उपलब्धि को लेकर मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से अबतक 7 लाख लोगों को निशुल्क इलाज दिया गया है. राज्य की धामी सरकार रोजगार सृजन का काम तेजी से कर रही है. मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में अकेले उनके विभागों में 8 हजार लोगों को नौकरी दी गई है, और करीब 4 हजार लोग अभी नियुक्ति प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि 2800 नर्सों, 350 चिकित्सकों, मेडिकल कॉलेज में 171 सहायक प्रोफेसर, डिग्री कॉलेजों में 400 सहायक प्रोफेसर के अलावा 1 हजार प्राथमिक एवं 1 हजार प्रवक्ता, 2000 अनुसेवकों की भी नियुक्ति जल्दी ही की जाएगी.