उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली में धू-धू कर जल रहे जंगल, लाखों की वन संपदा जलकर हुई खाक

थराली विकासखंड के जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है.

tharali jangal aag
tharali news

By

Published : Dec 19, 2020, 8:33 PM IST

थरालीः विकासखंड थराली के जंगलों में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, दावानल की चपेट में आकर लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है. इस प्रखंड के मध्य पिंडर रेंज थराली में विगत 2 दिनों से अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से वन संपदा धू-धू कर जल रही है. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी है.

दावानल से लाखों की वन संपदा खाक.

वन विभाग के द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन जंगल घने एवं सूखे होने के चलते आग तेजी से फैल रही है. वहीं, चीड़ के जंगल होने से आग पर काबू करना बमुश्किल हो रहा है. वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने से वन्य जीव जंतुओं को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ेंःरुड़कीः ग्राम प्रधान के विकास कार्यों में धांधली, RTI कार्यकर्ता ने की जांच की मांग

वन विभाग के क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि, आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंची. वन विभाग के द्वारा आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगल में आग लगायी गई है. जिसके चलते आग पूरे जंगल में फैल गई है. आग लगाने वाले व्यक्ति की स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details