थरालीः विकासखंड थराली के जंगलों में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, दावानल की चपेट में आकर लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है. इस प्रखंड के मध्य पिंडर रेंज थराली में विगत 2 दिनों से अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से वन संपदा धू-धू कर जल रही है. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी है.
वन विभाग के द्वारा आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन जंगल घने एवं सूखे होने के चलते आग तेजी से फैल रही है. वहीं, चीड़ के जंगल होने से आग पर काबू करना बमुश्किल हो रहा है. वन विभाग की टीम एवं स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने से वन्य जीव जंतुओं को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.