देहरादून:जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद जिस का डर सबको सता रहा था, वो खबर आ चुकी है. एक तरफ जहां वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर शासन-प्रशासन जोशीमठ में लोगों को राहत देने में जुटा है. वहीं अब ये खबर उनकी मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों जोशीमठ में बारिश होने के आशंका जताई है. चमोली जिले के जोशीमठ में अब तक 723 घरों में दरारें आ चुकी है और हालात लगातार बिगड़ भी रहे हैं.
इस बीच मौसम विभाग ने जोशीमठ समेत प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए पूर्वनुमान जारी किया है. खास बात यह है कि इस दौरान जोशीमठ क्षेत्र में भी अगले दो दिनों में बारिश की आशंका जताई गई है. चिंता की बात यह है कि पहले ही दरारों से पानी निकलने के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ी हुई हैं. ऐसे में बारिश होने की स्थिति में यह परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ें-Joshimath Sinking: प्रभावितों को डेढ़ लाख की आंतरिक सहायता, बाजार दर पर मिलेगा मुआवजा