देहरादूनःचमोली जिले के जोशीमठ में आई जल प्रलय का तांडव इतना भयावह था कि रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी बिना रुके जारी है. इस रेस्क्यू अभियान में कुल 600 टीमें जुटी हैं. जिसमें आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. ये साफ हो चुका है कि इस जल प्रलय के पीछे ग्लेशियर टूटना था, जो भारी बर्फबारी के बाद खिली धूप के कारण हुआ. अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आज शाम तक जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन की मानें तो 10 फरवरी को चमोली जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है. बर्फबारी करीब 15.5 मिमी तक हो सकती है. हालांकि 11 से 14 फरवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है.