गैरसैंण/थराली: देशभर में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम जोरों शोरों से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिये देश अपने शहीदों को याद कर रहा है. इस कार्यक्रम के जरिये देशभर में देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रधांजलि दी जा रही है. साथ ही उनके परिजनों को भी सम्मानित किया जा रहा है. उत्तराखंड में भी 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम की धूम है. मैदान से लेकर पहाड़ों में धूम धाम से 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
गैरसैंण में शहीदों के परिजनों का सम्मान: नगर पंचायत गैरसैंण में भी मेरी-माटी मेरा-देश कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में वीर शहीदों को याद किया गया. देश के खातिर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की याद में बनाये गये शिला फलकम (स्मारक पट्टी) पर दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. रविवार को नगर पंचायत गैरसैंण द्वारा आयोजित मेरी माट्टी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.
पढ़ें-Mehbooba Mufti On Har Ghar Tiranga : नेहरू की तस्वीर ट्वीट कर महबूबा ने यूं साधा निशाना
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत व उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता द्वारा शहीदों के परिजनों कमला देवी, हरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, कमला देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को हाथों में लेकर उप जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई. इसके बाद मिट्टी को अमृत कलश में एकत्रित किया गया. इस मौके पर उप जिलाधिकारी गैरसैंण कमलेश मेहता ने कहा राष्ट्रीय महत्व के इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी को भागीदारी करना जरूरी है. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की.