चमोली: जोशीमठ नगर क्षेत्र मे पिछले दो वर्षो से मानसिक रूप से बीमार महिला फुटपाथ पर रहे रहीं है. इन दिनों ये महिला अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ कड़ाके की ठंड में रह रहीं हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने महिला और बच्चों की मदद के शासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है.
बता दें कि ये महिला बद्रीनाथ टैक्सी स्टैंड पर पार्किंग के नीचे बनी दुकानों के बीच में रहती है. महिला की बच्चियों की उम्र लगभग 4 और 6 वर्ष है. एक ओर सरकार लगातार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है. वहीं, दूसरी ओर जोशीमठ मे बच्चियों का जीवन अंधकार में है और भविष्य खतरे में. इन बच्चियों को सरकारी मदद की दरकार है. जिससे इन्हें अनुकूल वातावरण और सुविधाएं मिल सके. साथ ही इनका भविष्य उज्ज्वल बन सके.