उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न

हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि शपथ ग्रहण कर अपने काम में जुट गए हैं. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में पंचायत अध्यक्षों ने शपथ ग्रहण किया.

Members including District Panchayat President took oath of office and secrecy
जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

By

Published : Dec 1, 2019, 6:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 7:46 PM IST

टिहरी/चमोली/रुद्रप्रयाग/पौड़ीःहरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि शपथ ग्रहण कर अपने काम में जुट गए हैं. रविवार को प्रदेश के कई जिलों में पंचायत अध्यक्षों ने शपथ ग्रहण किया. टिहरी जिला पंचायत के नये अध्यक्ष सोना सजवाण सहित 43 जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ली. चमोली जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस पार्टी की रजनी भंडारी के साथ जिले के नावनिर्वाचित 25 जिला पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वहीं रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने विधिवत पद एवं गोपनियता की शपथ ली.

टिहरी जिला पंचायत के नये अध्यक्ष सोना सजवाण सहित 43 जिला पंचायत सदस्यों का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें टिहरी जिलाधिकारी वी षणमुगम ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्यों को सोना सजवाण ने जिला पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई. इस मौके पर नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि जिले की समस्याओं को लेकर कार्य करेंगे.

पढ़ें:पंतनगर: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली साइकिल रैली, स्वच्छता के लिए किया जागरूक

चमोली जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की पत्नी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्य्क्ष रजनी भंडारी ने 25 सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की सपथ ली. मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी जिलाधिकारी चमोली हंसादत्त पांडे ने नावनिर्वाचित जिला पंचायत अध्य्क्ष रजनी भंडारी को पद एव गोपनीयता की सपथ दिलाई. जबकि अन्य 25 ज़िला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत को अध्य्क्ष रजनी भंडारी ने सपथ दिलाई. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी और पूर्व डिप्टी स्पीकर अनुसूया प्रसाद मैखुरी मौजूद थे. वह इस दौरान कई जिला पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस की ससदस्यता भी ग्रहण की.

जनसभा में पहुंचे पूर्व डिप्टी स्पीकर अनसूया प्रसाद मैखुरी और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चमोली में ज़िला पंचायत अध्य्क्ष की सीट कांग्रेस पार्टी के पाले में आने से यह 2022 के विधानसभा चुनावों में संजीवनी का कार्य करेगी और जनपद की तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस की जीत होगी. इस दौरान कई ज़िला पंचायत सदस्यों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.

रुद्रप्रयाग जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने रविवार को विधिवत पद एवं गोपनियता की शपथ ले ली. जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शपथ दिलाई, जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी एवं अन्य 16 सदस्यों को जिला जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

जिला मुख्यालय में हुए एक सादे समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों को ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जायेगा.

पौड़ी के 38 जिला पंचायत सदस्यों ने आज शपथ ग्रहण किया. जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलवाई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत मौजूद रहे. विजेता जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं और उनके क्षेत्र में पलायन के जो मुख्य कारण है शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर सबसे पहले काम किया जाएगा.

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आज जनपद के सभी जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ले ली है और जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में विकास करें. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से सभी जिला पंचायत सदस्यों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि क्षेत्र में योजनाओं का किस तरह से धरातल पर उतारा जाय.

बागेश्वर में सदस्यों ने ली शपथ.

बागेश्वर जिला पंचायत परिसर में प्रशासक रंजना राजगुरू ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बसंती देव और नविन परिहार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. साथ ही सभी अन्य जिला पंचायत सस्दयों को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बसंती देव ने शपथ दिलाई. वहीं प्रशासक जिला पंचायत ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सभी अन्य जिला पंचायत सस्दयों को अग्रिम शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Dec 1, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details