गैरसैंण:चमोली में 23वें राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. एलएन मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें स्थापना दिवस को भव्य बनाने के लिए विविध कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार 8 से 10 नवंबर तक जनपद के सभी राजकीय भवन सहित जीएमवीएन के पर्यटक आवास गृहों को एलईडी बल्बों से प्रकाशित किया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को प्रातः 08 बजे शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण के साथ राज्य गठन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को तहसील स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. विद्यालयों में ‘‘राज्य गठन से अब तक उत्तरांखड के विकास की संभावनाएं’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता, खेल विभाग द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता और नगर पालिका द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा.