उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के सपने संजोए दूल्हा पहुंचा मंडप में, पुलिस उठा लाई थाने, जानिए क्या है मामला - Uttarakhand News

बुधवार को सुबह 10 बजे थाना गोपेश्वर पुलिस को ब्रह्मसैण गांव में एक नाबालिग की शादी की सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस तुरंत विवाह स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने दुल्हन पक्ष के लोगों से पूछताछ की.

पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी.

By

Published : Jul 10, 2019, 9:17 PM IST

चमोली:ब्रह्मसैण गांव में पुलिस ने समय से पहुंच कर एक नाबालिग की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली. बुधवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर क्षेत्र में हो रही नाबालिग की शादी को रुकवाया. जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली से दुल्हन लेने गोपेश्वर पहुंची बारात और दूल्हे को थाने में बैठाए रखा. खबर मिलने तक दोनों पक्षों से पुलिस की पूछताछ जारी थी.

पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 10 बजे थाना गोपेश्वर पुलिस को ब्रह्मसैण गांव में एक नाबालिग की शादी की सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस तुरंत विवाह स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने दुल्हन पक्ष के लोगों से पूछताछ की. साथ ही उसके शैक्षणिक दस्तावेज देखे. जिसमें दुल्हन की जन्मतिथि खंगालने के बाद पुलिस ने दुल्हन के नाबालिग होने की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि बारात दिल्ली से आई थी.

थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इस मामले के तार मानव तस्करी से तो नहीं जुड़े हैं.
योगेंद्र सिंह ने बताया कि शैक्षणिक दस्तावेजों के अनुसार दुल्हन की उम्र 17 वर्ष थी. जिसके कारण पुलिस ने शादी को रुकवाकर दुल्हन के पिता और दूल्हे सहित परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. उन्होंने बताया कि बारात दिल्ली से गोपेश्वर पहुंची थी. यह रिश्ता लड़की के किसी रिश्तेदार ने करवाया था. लड़की के पिता ने विवाह के आयोजन में असमर्थता जताई तो वर पक्ष की तरफ से लड़की वालों को पचास हजार रुपये शादी के आयोजन के लिए भी दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details