उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में भारी हिमपात से कई सड़कें बंद, पोलिंग पार्टियां बीच रास्ते में फंसीं - roads closed due to snowfall in Chamoli

चमोली में हुई भारी बर्फबारी की वजह से कई सड़कें बंद हैं. वहीं, कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप होने से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के डाक मतपत्र लेकर जा रहे मतदान कार्मिकों की 8 टीमें भी फंसी हुई हैं.

heavy snowfall in Chamoli
चमोली में भारी हिमपात से कई सड़के बंद

By

Published : Feb 3, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 10:03 PM IST

चमोली: जिले में सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से जनपद की कई सड़कें बंद हो गई हैं. बर्फबारी के बीच दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के डाक मतपत्र लेकर गई 8 टीमें गैरसैंण के पास दिवालीखाल में फंस गईं हैं. साथ में कई वाहन और राहगीर भी दिवालीखाल और जंगलचट्टी में फंसे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद टीमों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि गैरसैंण के दिवालीखाल क्षेत्र में कल रात से बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. वहीं, करीब 10 किमी सड़क बर्फ से ढकने के चलते यहां दर्जनों वाहन फंसे गए हैं. फंसे वाहनों में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के डाक मतपत्र लेकर जा रहे मतदान कार्मिकों की 8 टीमें भी फंसी हुई हैं.

चमोली में भारी हिमपात से कई सड़के बंद

ये भी पढ़ें:अक्षय कुमार ने मसूरी में बर्फबारी के बीच की मस्ती, एक बार फिर पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे

चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग 109 गैरसैंण के पास दिवालीखाल और जंगलचट्टी के बीच भारी बर्फबारी के चलते बंद है. जहां जेसीबी की मदद से फंसे वाहनों के लिए रास्ता बनाया गया है. वहीं, वाहनों को वापस गैरसैंण भेज दिया गया है. जबकि अभी भी बर्फबारी जारी है और बर्फबारी थमने के बाद रास्ता पूर्ण रूप से खोला जाएगा.

Last Updated : Feb 3, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details