चमोली: जिले में सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से जनपद की कई सड़कें बंद हो गई हैं. बर्फबारी के बीच दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के डाक मतपत्र लेकर गई 8 टीमें गैरसैंण के पास दिवालीखाल में फंस गईं हैं. साथ में कई वाहन और राहगीर भी दिवालीखाल और जंगलचट्टी में फंसे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद टीमों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि गैरसैंण के दिवालीखाल क्षेत्र में कल रात से बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. वहीं, करीब 10 किमी सड़क बर्फ से ढकने के चलते यहां दर्जनों वाहन फंसे गए हैं. फंसे वाहनों में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के डाक मतपत्र लेकर जा रहे मतदान कार्मिकों की 8 टीमें भी फंसी हुई हैं.