उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में कैद हुए कई दुर्लभ जीव, वन्यजीव प्रेमी हुए खुश - Many rare wildlife captured in trap camera in Valley of Flowers

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में दुर्लभ प्रजाति के हिम तेंदुए, रेड फॉक्स की तस्वीरें कैद होने के बाद पार्क प्रशासन के साथ-साथ वन्यजीव प्रेमी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ट्रैप कैमरे में कैद हुए कई दुर्लभ जीव
ट्रैप कैमरे में कैद हुए कई दुर्लभ जीव

By

Published : May 12, 2021, 5:42 PM IST

चमोली: विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे में दुर्लभ प्रजाति के हिम तेंदुए की तस्वीरें कैद होने से पार्क प्रशासन में खुशी का माहौल है. इसके साथ ही ब्लैक बियर, रेड फॉक्स और गुलदार की तस्वीरें भी ट्रैप कैमरे में कैद हुईं हैं.

दुर्लभ प्रजाति के हिम तेंदुए की तस्वीरें भी कैद.

पार्क प्रशासन इन दुर्लभ जीवों की उपस्थिति से काफी खुश है और घाटी में लगे ट्रैप कैमरे में इनकी चहलकदमी कैद हुई है. फूलों की घाटी में 500 से अधिक प्रजाति के फूलों के साथ दुर्लभतम प्रजाति के वन्य जीव-जंतु और पशु-पक्षी भी पाए जाते हैं.

कैमरे में कैद दुर्लभ रेड फॉक्स.

फूलों की घाटी के क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि बीते दिनों पांच सदस्यीय दल फूलों की घाटी के निरीक्षण के लिए गया हुआ था. जहां शीतकाल के दौरान पार्क प्रशासन द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरों में दुर्लभ हिम तेंदुए और रेड फॉक्स की तस्वीरें कैद हुईं हैं, जोकि वन्यजीव प्रेमियों के लिए सुखद खबर है.

ट्रैप कैमरे में कैद हुए कई दुर्लभ जीव.

पढ़ें:उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

फूलों की घाटी समुद्र तल से 3,352 से 3,658 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां विभिन्न प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल पाए जाते हैं. प्रतिवर्ष वन्य जीवों की तस्करी को रोकने और हिम तेंदुए की क्षेत्र में मौजूदगी के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से घाटी में जगह-जगह ट्रैप कैमरे स्थापित किए जाते हैं.

फूलों की घाटी में विभिन्न प्रजाति के फूलों का खिलना शुरू हो गया है. घाटी के प्रवेश द्वार से ही फूल खिले हुए हैं. फिलहाल घाटी में अभी लगभग दो फीट तक बर्फ जमी हुई है. फूलों की घाटी प्रतिवर्ष एक जून को पर्यटकों के लिए खोल दी जाती है. लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल घाटी बंद है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details