चमोली:जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर देर शाम एक यात्रियों से भरा टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 700 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 17 लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे में वाहन सवार दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ऐसे में सीएम धामी ने इस हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर देर शाम एक टाटा सूमो वाहन संख्या UK07TA- 6453 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएम चमोली और एसपी भी मौके के लिए रवाना हुए. वहीं, एसडीआरएफ और पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया. खाई गहरी और अंधेरा होने के कारण पुलिस टीम को रेस्क्यू अभियान में थोड़ी कठिनाई आई, लेकिन रेस्क्यू टीम ने अभीतक दो महिलाओं और 10 पुरुषों के शव बरामद कर लिये हैं. उत्तराखंड एसडीआरफ ने इसकी पुष्टि की है. घटना स्थल पर अभी भी रेस्क्यू चल रहा है. मौके पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है.
घायलों के नाम:
- अजीत यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र भरत सिंह यादव निवासी इलाहबाद, यूपी.
- रोहित प्रजापति उम्र 22 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह निवासी- हापुड़, यूपी.
- महावीर सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी कलगोठ, चमोली.
- हेमन्त चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र जवाहर सिंह निवासी उच्छोवाड़, चमोली.
- जीतपाल पुत्र हरि सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी किमाणा, चमोली.