थराली: बधाण गढ़ी मंदिर परिसर में ग्वालदम क्षेत्र के लोगों ने वृक्षारोपण किया. मंदिर क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान हीरा बोरा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्वालदम में देशी-विदेशी पर्यटक यहां की हरियाली के कारण आकर्षित होते हैं. सभी लोगों का प्रयास रहना चाहिए की यहां की हरियाली को सुरक्षित रखने के साथ ही ग्वालदम सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर इस हरियाली को और अधिक बढ़ाया जाए ताकि पर्यटक अधिक संख्या में यहां आएं.
ग्वालदम के युवक मंगल दल ने बधाण गढ़ी में किया वृक्षारोपण - मंदिर परिसर में सफाई
उत्तराखंड में हरेला पर्व के तहत तमाम जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है. सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र ग्वालदम के समीप आस्था की देवी मां बधाण गढ़ी में युवक मंगल दल ने वृक्षारोपण किया. मंदिर परिसर में सफाई भी की गई.
![ग्वालदम के युवक मंगल दल ने बधाण गढ़ी में किया वृक्षारोपण Tharali Mangal Dal Plantation News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8015921-683-8015921-1594689442129.jpg)
ग्वालदम युवक मंगल दल समाचार.
ये भी पढ़ें: सरकारी योजना से हुआ 'चमत्कार', बलबीर के खेत देखने खुद जाएंगे 'सरकार'
स्थानीय जनता का कहना है कि सरकारों ने ग्वालदम और बधाण गढ़ी के विकास के लिए कुछ नहीं किया. ग्वालदम अंग्रेजों की बसाई पर्यटन नगरी है. परंतु धीरे-धीरे यह अपनी पहचान खोती जा रही है. सरकार को इसे विकसित करने के लिए एक योजना बनानी चाहिए. जिससे यहां के तमाम धार्मिक स्थल और बुग्यालों में लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. यहां के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
Last Updated : Jul 14, 2020, 7:05 AM IST