उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिन से लापता व्यक्ति का पेड़ से लटका मिला शव, मचा हड़कंप - उत्तराखंड न्यूज

थराली के देवाल विकासखंड स्थित पिछले तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

tharali
तीन दिन से लापता व्यक्ति का पेड़ से लटका मिला शव

By

Published : Dec 14, 2020, 3:46 PM IST

थराली:देवाल विकासखंड के अंतर्गत दूरस्थ गांव घेस के मिनी बैंक के स्थानीय संग्रहकर्ता का शव उसी के निर्माणाधीन मकान के पास एक पेड़ पर लटका मिला. राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है, साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें -काशीपुर: नहर में लाश मिलने से सनसनी, नशे में डूबने की आशंका

जानकारी के अनुसार, सहकारी बैंक के मिनी बैंक घेस के स्थानीय संग्रहकर्ता 35 वर्षीय बलवीर राम पुत्र शेरी राम का शव घर के पास ही एक पेड़ पर लटका मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को दी, जिस पर राजस्व निरीक्षक सुजान सिंह नेगी, उपनिरीक्षक जैनबिष्ट प्रमोद नेगी, देवाल नवल किशोर मिश्रा, हरेंद्र सिंह रावत राजस्व टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

जिसके बाद राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद नेगी ने बताया कि मृतक पिछले 2-3 दिनों से लापता था. जिसके बाद से ही ग्रामीण खोजबीन में जुटे हुए थे, गत दिवस उसका शव उसी के निर्माणाधीन मकान के पास पेड़ में लटका हुआ मिला. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details