थराली: ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटर मार्ग पर सरकोट के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल पाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कार से शव को बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक, ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल मोटर मार्ग पर एक कार ग्वालदम से देवाल की ओर जा रही थी. तभी सरकोट के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी.