चमोली: नगर क्षेत्र के ग्वालदम थराली मोटर मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. मामला चमोली जिले के थराली नगर क्षेत्र का है. जहां उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस ग्वालदम थराली मोटरमार्ग पर दिल्ली की तरफ से देवाल के लिए आ रही थी.
अचानक ड्राइवर बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई. हालांकि बस में यात्रा कर रहे किसी भी यात्री को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.