उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाई में लटकी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस, यात्रियों की अटकी सांसे

ग्वालदम थराली मोटर मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन की बस खाई में लटक गई, एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

etv bharat
थराली मोटर मार्ग पर खाई में लटकी

By

Published : Dec 21, 2019, 10:06 PM IST

चमोली: नगर क्षेत्र के ग्वालदम थराली मोटर मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. मामला चमोली जिले के थराली नगर क्षेत्र का है. जहां उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस ग्वालदम थराली मोटरमार्ग पर दिल्ली की तरफ से देवाल के लिए आ रही थी.

थराली मोटर मार्ग पर खाई में लटकी बस

अचानक ड्राइवर बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई. हालांकि बस में यात्रा कर रहे किसी भी यात्री को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ये भी पढ़ें:गुमशुदा शिक्षक को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द

दुर्घटना होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद द्वारा बस में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया. इसके साथ ही दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई बस को भी खाई से निकाल लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details