उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंदकेसरी गांव में है मां नंदा देवी जुड़ी चौंकने वाली कई चीजें, रहस्यों को समेटे है ये धाम - चमोली न्यूज अपडेट्स

चमोली जनपद के थराली ब्लॉक के नंद केसरी गांव में मां नंदा देवी का मंदिर स्थित है. जिसकी कई पौराणिक मान्यताएं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर परिसर में एक वृक्ष है, जिसकी उम्र का सही अनुमान आज तक कोई नहीं लग पाया है.

tharali hindi news
मां नंदा देवी न्यूज

By

Published : Jun 9, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 8:41 PM IST

थराली:गढ़वाल और कुमाऊं के बीच बसे नंद केसरी गांव में मां नंदा का पौराणिक मंदिर हैं. यहां की बोली एवं रीति-रिवाज भी कुमाऊं से मिलती हैं. मां नंदा देवी के जागरों में वर्णित है कि मां पार्वती ने अपने पलकों से केसरी देवी काे उत्पन्न किया था. जिस कारण उनका नाम नंद केसरी पड़ा. इसी स्थान पर नंदा देवी की ऐतिहासिक राजजात यात्रा के समय गढ़वाल और कुमाऊं की देव डोलियों का मिलन होता है.

नंदकेसरी गांव में है मां नंदा देवी जुड़ी चौंकने वाली कई चीजें.

मां नंदा देवी के पौराणिक मंदिर की प्रमुख विशेषता है कि इस मंदिर के पुजारी ठाकुर होते हैं. मान्यता है कि पिंडारी ग्लेशियर से निकलने वाली पिंडर नदी के किनारे एक दैत्य से छिपकर मां नंदा यानी मां पार्वती नदी किनारे गुफा में छिप गई थी, उस गुफा के मुंह पर रखा गया पत्थर दैत्य ने अपने सींग से फाड़ दिया था, यह पत्थर आज भी वहीं मौजूद है.

इस मंदिर में कई पौराणिक मूर्तियां हैं, जिनमें भगवती नंदा की मूर्ति, शंकराचार्य काल, पांडवों के समय की मां काली की मूर्ति विराजमान है. लाटू देवता लिंग रूप में स्थित हैं. बासुदेव जी की आधी मूर्ति है, अष्टभैरव लिंग स्वरूप में हैं. यहां एक विचित्र संयोग है कि मंदिर परिसर में एक विशाल वृक्ष है, जिसकी उम्र का सही अनुमान आज तक नहीं लग पाया है. लेकिन पांच प्रकार के वृक्ष जिसमें सुरई, पैयां, पिलुखा, आकाश बेल और आम हैं. ये पांचों वृक्ष एकसाथ उगे हैं यानी इनकी एक ही जड़ दिखाई देती है. हालांकि, साल 1972 में बज्रपात की वजह के वृक्ष के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा था. पेड़ के चारों और चबूतरा बना है. माना जाता है कि यह मां नंदा का निवास स्थल है.

स्थानीय लोगों के अनुसार महिलाएं इस वृक्ष के चारों ओर रक्षा सूत्र बांधकर मनौतियां मांगती है. जिससे उनकी हर मुराद पूरी होती है. इस वृक्ष की जड़ और तने के हिस्सों पर प्राकृतिक रूप से कुछ ऐसी आकृतियां उभरी हुई हैं, जो देव आकृतियों सी प्रतीत होती हैं. मंदिर परिसर में कई पत्थर ऐसे भी हैं, जिनपर विभिन्न आकृतियां और लिखावट है, जिसे आज तक कोई पढ़ नहीं पाया.

पढ़ें- वनों को आग से बचाने अकेले ही निकल पड़ी ये शिक्षिका, हाथ-पैर झुलसे लेकिन नहीं टूटी हिम्मत

ग्रामीणों की सरकार से मांग है कि पुरातत्व विभाग की टीम मंदिर परिसर में रखे गए पत्थरों की उम्र उनकी लिखावट, उन पर गढ़ी आकृतियों और मंदिर परिसर में विशाल वृक्ष पर उभरी आकृतियों का अध्ययन करें. साथ ही इस पौराणिक मंदिर से जुड़ी मान्यताओं पर सर्वेक्षण और उसके बाद इस पौराणिक धरोहर को संरक्षित किया जाए.

Last Updated : Jun 9, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details