चमोली: बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय नर-नारायण जयंती शुरू हो गई है. रविवार को बदरीविशाल के अभिषेक के बाद भगवान नर और नारायण उत्सव डोली में अपनी माता मूर्ति से मिलने पहुंचे. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नर-नारायण की जयंती सादगी के साथ मनाई गई. इस दौरान माणा गांव के पास माता मूर्ति मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई.
रविवार सुबह ठीक 9:00 बजे बदरीनाथ परिक्रमा स्थल से भगवान नर-नारायण की प्रतिमा को उत्सव डोली में स्थापित कर 3 किलोमीटर दूर माणा गांव के समीप स्थित माता मूर्ति मंदिर ले जाया गया. इस दौरान सीमित संख्या में ही मंदिर के वेदपाठी और कर्मचारी उत्सव डोली के साथ माता मूर्ति मंदिर पहुंचे. मंदिर से शोभायात्रा के साथ भगवान नर और नारायण की मूर्तियों को डोली में माता मूर्ति मंदिर तक लाया गया. जहां पहुंचने पर पूजा-अर्चना शुरू हुई. कोरोना संक्रमण के कारण स्थानीय ग्रामीण भी सीमित संख्या में ही पूजा में प्रतिभाग कर पाए.