उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली में ओवररेटिंग पर बेची जा रही शराब, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई - ओवर रेटिंग पर बेची जा रही शराब

थराली में इन दिनों शराब व्यवसायी आम लोगों से प्रिंट मूल्य से 80 से ₹150 तक अधिक रुपए वसूल रहे हैं. वहीं, प्रशासन इन माफियाओं पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है.

थराली में ओवररेटिंग पर बेची जा रही शराब
थराली में ओवररेटिंग पर बेची जा रही शराब

By

Published : Apr 4, 2021, 10:53 PM IST

थराली: विकासखंड में शराब प्रिंट मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जाने से जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आये दिन शराब व्यवसायियों की मनमानी सामने आती रहती है. ऐसे में आम जनता की जेब पर शराब माफियों डाका डाल रहे हैं. वहीं, प्रशासन इन शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. थराली में इन दिनों शराब व्यवसायी आम लोगों से प्रिंट मूल्य से 80 से ₹150 तक अधिक रुपए वसूल रहे हैं. वहीं, प्रशासन इन माफियों पर कार्रवाई करता नहीं नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो लाएं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, वरना नो-एंट्री

संजय जोशी लच्छू, अनिल चंदोला, हरि दत्त का कहना है कि शराब व्यवसायी प्रिंट रेट से अधिक में शराब बेच रहे हैं. जब उन्हें यह पूछा जाता है तो शराब माफिया झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि शराब व्यवसायी को पुलिस एवं प्रशासन का कोई डर नहीं है.

वहीं, इस पूरे मामले पर थराली उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि अगर शराब मूल्य दर से अधिक पर बेची जा रही है. तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रिंट रेट से ऊपर शराब बेचना गैरकानूनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details