चमोली: इन दिनों जोशीमठ विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव थेंग में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है. पिछले एक सप्ताह में गुलदार ने 24 बकरी सहित एक गाय को निवाला बना चुका है. आज सुबह भी गुलदार ने थेंग गांव के नत्था सिंह की गौशाला की छत से अंदर घुसकर 12 बकरियों को मैत के घाट उतार दिया.
थेंग प्रधान महावीर सिंह पंवार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार रात को लोगों की गौशाला में घुसकर मवेशियों को मार रहा है. अब तक 24 बकरी और 1 गाय को गुलदार मार चुका है, जिससे लोगों में भय का माहौल है.