चमोली: नारायणबगड़ विकासखण्ड के गैराबारम गांव में नरभक्षी गुलदार ने एक मासूम को निवाला बना लिया. बच्ची का शव जंगल के पास से बरामद हुआ. इसके पहले भी गुलदार कई बार इस क्षेत्र में लोगों को निवाला बना चुका है.
चमोली के नारायणबगड़ में आदमखोर हुआ गुलदार, 11 साल की लड़की को मार डाला - leopard attack
चमोली में गुलदार लगातार लोगों को अपना निवाला बना रहा है. ताजा मामला नारायणबगड़ विकासखण्ड के गैराबारम गांव का है. यहां गुलदार ने एक 11 साल की लड़की की जान ले ली.
बता दें कि, पिछले दिनों नरभक्षी गुलदार ने ग्राम पंचायत त्यूला के मगेटी तोक में एक नेपाली मूल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था. इससे पहले भी मगेटी में ही इसी गुलदार ने एक युवती को भी अपना ग्रास बनाने का असफल प्रयास किया था. सोमवार शाम सात बजे ग्राम पंचायत गैराबारम के देवेन्द्र सिंह की 11 वर्षीय बेटी दृष्टि पर गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना लिया.
क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन के बाद बच्ची का शव जंगल के पास से बरामद कर लिया गया है.