उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट सत्र: अधिकारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक, DM ने दिए आदेश - बजट सत्र की तैयारियां चमोली न्यूज

तीन मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर जिला सभागार में डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली. डीएम ने बताया कि विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा.

budget session preparation chamoli, बजट सत्र की तैयारियां चमोली समाचार
डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली.

By

Published : Feb 28, 2020, 10:35 PM IST

चमोली: विधानसभा बजट सत्र के मद्देनजर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी अधिकारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. बता दें कि जिले के भराडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी तीन मार्च से विधानसभा बजट सत्र का आयोजन होगा. जिलासभागार में डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली.

बैठक के दौरान विधानसभा सत्र के लिए लाइजनिंग ऑफिसर बनाए गए गैरसैंण महाविद्यालय के प्राचार्य और वन क्षेत्राधिकारी नहीं पहुंचे. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने दोनों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है. डीएम ने बताया कि विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा.

यह भी पढे़ं-हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाइवे के अधूरे निर्माण कार्य पर हाई कोर्ट सख्त, 4 महीने में काम पूरा करने के आदेश

उन्होंने बताया कि सत्र की अवधि के दौरान अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उदेश्य से अधिकारियों की जिला मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालय पर अपनी उपस्थित बनाए रखने के आदेश जारी किए है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय उनसे संपर्क किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details