चमोली: विधानसभा बजट सत्र के मद्देनजर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी अधिकारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. बता दें कि जिले के भराडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी तीन मार्च से विधानसभा बजट सत्र का आयोजन होगा. जिलासभागार में डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक के दौरान विधानसभा सत्र के लिए लाइजनिंग ऑफिसर बनाए गए गैरसैंण महाविद्यालय के प्राचार्य और वन क्षेत्राधिकारी नहीं पहुंचे. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने दोनों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है. डीएम ने बताया कि विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा.